सोनो,E215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बटिया स्थित कैंप परिसर मे रविवार को कुल 12 सौ फलदार पौधे लगाए गए । द्वितीय कमान अधिकारी श्री कन्हैया सिंह के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर शांतनु नायक की मौजूदगी में उपस्थित जवानों के द्वारा आम , अमरुद , पपीता , अनार , कटहल , अॉवला,शिसम तथा जामुन आदि के कुल 12 सौ पौधे लगाए गए।
विज्ञापन
मौके पर उपस्थित कंपनी कमांडर शांतनु नायक ने कहा कि पौधे वायु प्रदुषण को नियंत्रित करने के साथ साथ हानि कारक गैसों को अवशोषित कर प्रदुषण को नियंत्रित करती है । कोविड 19 संक्रमण से निजात पाने मे भी पौधों का अहम हिस्सा है । पौधे अपनी छाया प्रदान कर गर्मी से हमें निजात देती है , पक्षियों ओर जानवरों को भोजन ओर आश्रय प्रदान करती है , पौधे पर्यावरण को ठंढा रखते हुए गर्मी को शांत करती है , जिस कारण पौधों के बिना हम अपनी जीवन की कल्पना नहीं कर सकते ।
देखें वृक्षारोपण करते हुए वीडियो
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों एवं जवानों को बड़ी संख्या में पौधे लगाने का अपिल किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर मिथलेश पांडेय , सहायक सब इंस्पेक्टर जगत नारायण यादव , के अलावा स्थानिय ग्रामीणों सहित कैंप परिसर के सभी जवान उपस्थित थे ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट
सीआरपीएफ द्वारा बटिया में 1200 फलदार पेड़ लगाए गए
