सोनो, बसपा नेता सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी सीताराम साह उर्फ मुंगेरी लाल क्षेत्रीय दौरे के क्रम में शुक्रवार को सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलंबा पंचायत के रकतरोनियां गांव स्थित दाहा स्टेडियम के मैदान मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर एवं बेटिंग कर किया । 11 दिनो तक चलने वाली इस खेल के प्रथम दिन रकतरोनियां बनाम इस्लाम नगर के साथ खेला गया । इसके पुर्व श्री साह की अगुआई सेंकड़ों बाइक सवार युवकों ने हाथी छाप जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए एवं फुल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया । बसपा नेता सीताराम साह के आगमन की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए श्री साह ने कहा कि अगर मे चुनाव जितुंगा तो सर्व प्रथम मे इस गांव को गोद लेते हुए सभी कमियों को दूर करने का प्रयास करुंगा ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
सोनो, बसपा नेता सीताराम साह उर्फ मुंगेरीलाल ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
