सुपौल और अररिया के बीच अभी फारबिसगंज होकर ट्रेन आ-जा रही है। सुपौल-अररिया-गलगलिया एक नई रूट है। इससे रानीगंज, त्रिवेणीगंज, सुपौल सीधे ट्रेन सेवा से जुड़ जाएगा। वहीं झंझारपुर से निर्मली होते हुए सरायगढ़ से सुपौल के बीच रेल लाइन पर काम चल रहा है। सरायगढ़ से निर्मली के बीच सीआरएस का इंस्पेक्शन हो चुका है और जल्द ही इस पर गाड़ियां चलने लगेगी। इस तरह आने वाले वर्षों में सुपौल-अररिया आना-जाना और आसान हो जाएगा। ट्रेनों की आवाहाजी से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा परियोजना में शामिल है ट्रैक : दिवंगत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सुपौल-अररिया-गलगलिया को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा परियोजना में शामिल किया था। इस रेल परियोजना के तहत सुपौल-अररिया के बीच 12 नए रेलवे स्टेशन का निर्माण होना है। इस रेलवे ट्रैक के निर्माण से कोसी का यह इलाका बड़े महानगरों से जुड़ जाएगा। अभी पटना से सहरसा के लिए ट्रेन जाती है। सहरसा से सुपौल के बीच बड़ी रेल लाइन हाल ही में शुरू हुई है। इसके बीच अभी पैसेंजर ट्रेन चल रही है।
राहुल राज की रिपोर्ट

स्वतंत्र पत्रकार राहुल राज