सोनो,थाना क्षेत्र के दहियारी पंचायत से बीते रात पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया। शराब तस्करों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की टीम ने पंचायत के बेलाटांड़ गांव में शोर- शराबा कर रहे दो अभियुक्तों को नशे की हालत में पाया,जिसकी पुष्टि ब्रोथ एनालाइजर मशीन द्वारा की गई, अभियुक्त की पहचान कोराडीह निवासी अब्दुल रहमान के पुत्र चमका अंसारी और बेलाटांड़ निवासी भुनेश्वर यादव के पुत्र अरविंद यादव के रूप में की गई। दोनों आरोपियों पर शराब पीने और बेचने का आरोप लगाते हुए सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार द्वारा मेडिकल के लिए जमुई सदर भेज दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त आरोपियों पर शराब एक्ट की सुसंगत धारा के तहत केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे दो अभियुक्त को बेलाटांड़ से किया गिरफ्तार
