जमुई जिला के नीमा रंग मोहल्ले के प्रमोद साव को अपने जमीन से बालू के उत्खनन को रोकने पर बालू कारोबारी ने पीटकर जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में परिजनों ने सदर अस्पताल में प्रमोद साव को भर्ती कराया है. इस मामले में पीड़ित के ओर से जमुई थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है. इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे,परिजनों ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा अभी बालू का टेंडर जारी किया गया है.जिसके वजह से संवेदक के द्वारा नदी से बालू का उठाव किया जा रहा है. नदी में बालू का उठाव करते हुए बालू कारोबारी प्रमोद साव के निजी जमीन से भी बालू का उठाव करने लगे. जिसका विरोध पीड़ित द्वारा किया गया.
जिसको लेकर बालू कारोबारी अरुण यादव और प्रमोद साव के बीच में पूर्व मे काफी वादविवाद हुआ था. विवाद होने के बाद बालू का उत्खनन कारोबारियों द्वारा बंद कर दिया गया था. पीड़ित प्रमोद साव घूम घूम कर बोरिंग का काम करता है.आज वह अपने घर से बोरिंग का काम करने के लिए बुधवन तलाव स्थित एकलव्य कॉलेज के निकट जा रहा था. तभी बालू कारोबारी अरुण यादव द्वारा उसको रोक कर बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया.पीड़ित को परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां डॉक्टरों द्वारा पीड़ित का इलाज किया जा रहा है,साथ ही परिजनों ने बताया कि अरुण यादव अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो कई बार पिस्तौल दिखा कर पीड़ित को धमकी दे चुका है. आरोपी अरुण यादव चानन का रहने वाला है और जमुई में बोधवन तलाव स्थित अपना मकान बनवा रहा है और वही पास ही किराए पर रहता है.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क