जमुई बाजार में आए दिन जगह-जगह पर जाम लगना आम बात होता जा रहा है। जिले के निवासियों को जमुई में जाम से सामना लगभग हर रोज ही होता है। आज शहर के बोधवन तालाब चौक पर काफी भीड़ और जाम देखने को मिला है। आपको बता दें कि बोधबन तलाब से खैरा जाने वाली मुख्य मार्ग पर भीषण जाम करीब 2 घंटे तक लगा रहा ,जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिला प्रशासन का कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था ,जिसके वजह से वाहन चालक बेतरतीब और आड़े तिरछे तरीके से अपने-अपने वाहनों को निकालने में लगे थे, जिसके वजह से जाम की समस्या विकराल होती चली गई। प्रशासन के आने के बाद बोधवन तलाव चौक पर जाम से लोगों को छुटकारा मिला।
जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की काफी संख्या बढ़ी है, ऐसे माहौल में जाम लगने से संक्रमण के ज्यादा फैलाव होने का अंदेशा बना रहता है,क्योंकि जाम लगने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ जाती है। लोग चाहकर भी सामाजिक दूरी का पालन जाम में नहीं कर पाते हैं। जाम में तो कई ऐसे लोग दिख जाते हैं जो बिना मास्क पहने धड़ल्ले से वाहन चला रहे हैं।
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट
बोधवन तालाब चौक पर लगा वाहनों का लंबा जाम, जाम लगने की वजह से टूटता है समाजिक दूरी का पालन
