जमुई, सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर आंबा परसामा गांव के बीच एक ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक ट्रक के नीचे आ गया. बाइक पर तीन सवारी बैठी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दारमा गांव के गंगोराम का बेटा है. इस टक्कर में एक युवक घायल हो गया बाकी दो सही सलामत हैं. घायल युवक को अलीगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक घसीटते हुए ट्रक के साथ रोड के साइड में चला गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस घटना में सरासर गलती बाइक सवार की है.
जमुई टूडे सभी लोगों से अपील करता है, कि बाइक चलाते समय कभी भी ट्रिपल राइडिंग ना करें. ट्रैफिक नियमों का पालन करें. हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं.
जमुई टुडे के समाचार को आप डेलीहंट पर भी पढ़ सकते हैं. डेलीहंट पर खबरों को पाने के लिए जमुई टुडे को फॉलो करें.
सिकंदरा ट्रक बाइक की टक्कर, बाइक सवार घायल
