सोनो, बिति सोमवार की देर रात सोनो पुलिस ने शारेबाद पंचायत स्थित अगाहरा तहबला गांव के मुसहरी टोला में छापामारी अभियान चलाकर बड़ी संख्या में दैशी शराब निर्माण में लगे सामग्रियों को नष्ट कर दिया है । सोनो थाना एस आई मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पिछले कई दिनों पूर्व से मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर अपने सीआईएटी के जवानों को साथ लेकर अगाहरा मुशहरी गांव पहुंचकर तकरीबन 45 लीटर देशी शराब बनाने के लिए रखा जाबा महुआ को नष्ट कर दिया गया है । बताते चलें कि सोनो पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे इस छापामारी अभियान से जहां शराब व्यवसाईयों मे हडकंप मच गई है वहीं सोनो थाना एस आई मृत्युंजय कुमार पंडित के द्वारा शराब निर्माण में लगे सामग्रियों को नष्ट किए जाने से बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने उन्हें योद्धा होने का तरजीह दिए ।
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)
विज्ञापन
सोनो पुलिस ने देसी शराब बनाने की सामग्री को छापेमारी कर किया नष्ट
