Jamui -बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नूमर चौक सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे का गवाह बना। सुबह करीब 7 बजे बालू लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मासूम बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन आनन-फानन में बच्चे को जमुई सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गौरव कुमार उम्र 7 वर्ष।पिता मंजय यादव निवासी नूमर के रूप में हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गौरव अपनी बड़ी बहन और चचेरे भाई के साथ पास की दुकान से बिस्किट लेकर लौट रहा था। उसी दौरान चौक पर खड़ा एक टैंपू सड़क के किनारे था। तभी विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर टैंपू को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो गया और बच्चों की ओर मुड़ गया। बच्चे जान बचाने के लिए दौड़े लेकिन ट्रैक्टर की चपेट में आने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। कुछ उत्तेजित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को मौके से भगा दिया, जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सका। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पांडो खादीग्राम से बाबा ढाबा चौक तक आए दिन हादसे होते हैं। लेकिन जिला प्रशासन ने स्पीड ब्रेकर लगाने जैसे किसी भी एहतियात की पहल नहीं की।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नूमर खादीग्राम चौक पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और मासूम जानें सुरक्षित रह सकें।
घटना की सूचना मिलते ही बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। दूसरी ओर बड़ी संख्या में ग्रामीण शव के पहुंचने का इंतजार करते हुए चौक पर एकत्रित हो गए।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.