जमुई, रविवार को जमुई के बरहट थाना अंतर्गत पाड़ो बाजार में एक युवक को करंट लग गया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.करंट लगने से युवक की मौत होने पर उसके परिवार में कोहराम मचा गया. आसपास के लोगों ने घटना को लेकर सड़क पर विरोध जताया एवं मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को घंटों जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया निवासी 18 वर्षीय मुकेश रजक बरहट प्रखंड के पाड़ो बाजार में मां दुर्गा ट्रेडर्स के यहां 2 सप्ताह से मजदूरी कर रहा था.
मां दुर्गा ट्रेडर्स के मालिक मनोज रावत एवं नंदन रावत ने मुकेश रजक को छत पर बने करकट पर चढ़कर वृक्ष की टहनी को काटने के लिए बोला गया. मुकेश रजक जब वृक्ष की टहनी को काटने लगा,उसी दरमियान वृक्ष की टहनी से सटे बिजली की तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के पिता भूषण रजक एवं सारे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
वही इसकी सूचना बरहट थाना को मिलते ही थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. इस मामले में बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि अभी मृतक के परिजनों द्वारा घटना के बारे में आवेदन नहीं दिया गया है,आवेदन प्राप्त होते ही घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बरहट थाना अंतर्गत पाड़ो बाजार में बिजली की तार के चपेट में आने से हुई एक युवक की मौत
