जमुई, जमुई थाना में मोटरसाइकिल चोरों पर कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल दो मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि जमुई थाना क्षेत्र के ढंड गांव से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोरी की घटना में अप्राथमिकी अभियुक्त रौशन विश्वकर्मा पिता अर्जुन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. मोटरसाइकिल चोरी की घटना के मामले में जमुई थाना में कांड संख्या- 1/ 22 दिनांक- 2.1.22 धारा 379 के तहत मामला दर्ज हुआ था.
वही मोटरसाइकिल चोरी से जुड़े एक दूसरे मोटरसाइकिल लूट के अभियुक्त चंदन कुमार पिता नारो महतो ग्राम काकन थाना व जिला जमुई को गिरफ्तार किया गया है. जमुई पुलिस ने चंदन कुमार को उसके गांव काकन से ही गिरफ्तार किया गया है.इस मोटरसाइकिल लूट के मामले में जमुई थाना में कांड संख्या 332/ 21 दिनांक 9 .8.21 दर्ज किया गया था.
जमूई टुडे न्यूज डेस्क