जमुई, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) द्वितीय चरण के क्रियान्वयन को लेकर राज्य भर के सभी जिलों का रैंकिंग ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा अप्रैल में जारी किया गया। रैंकिंग में प्रथम स्थान-सुपौल, द्वितीय स्थान -जमुई को प्राप्त हुआ है। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी के नेतृत्व में जमुई स्वछता के क्षेत्र में प्रतिदिन नया आयाम प्राप्त कर रहा है। जिले में हरला पंचायत में 50 लाख की लागत से बिहार का पहला गोबर धन प्लांट स्थापित किया गया है। गोबर धन प्लांट के साथ ही पंचायत में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाया गया है। जहां पर आसपास के पंचायत के कचरे का निस्तारण किया जा रहा है।

50 लाख की लागत से लगा हरला पंचायत में गोबर धन प्लांट
सामुदायिक गोबर धन योजना, 2 प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई की स्थापना कही ना कही अपनी सफलता की कहानी बयां कर रही है। जमुई द्वतीय चरण में सबसे पहले WPU- Waste Processing Unit( कचरा प्रबंधन ईकाई)का निर्माण, सबसे पहले गोबर धन का संचालन और PWMU- Plastic Waste Management Unit (प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई) का निर्माण आदि से स्प्ष्ट होता है, कि जमुई जिला के LSBA टीम और जिला प्रशासन स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देते हुए सफलता प्राप्त कर रहें हैं। राज्य द्वारा जारी रैंकिंग से प्राप्त उपलब्धि के आलोक में उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी को राज्य स्तर पर सचिव ग्रमीण विकास विभाग बाला मुरगन डी, मिशन निदेशक राहुल कुमार सिंह एवं निदेश, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वार मोमेंटो और प्रस्शती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर लक्ष्मीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन को भी उनके प्रखंड में जिला का प्रथम ODF+ गावं गोबर धन के संचालन तथा स्वछता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिये राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क