जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार के खिलाफ शिक्षा विभाग ने प्रपत्र ‘ क ‘ का गठन कर विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है। शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा पत्र की जारी किया गया है। मामला डीईओ के संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव कार्यकाल के दौरान का है। बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में यह बताया गया है कि बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन सचिव राजेश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान बिना बोर्ड के अनुमोदन के अपने स्तर से निर्णय लेते हुए अजय कुमार एवं श्वेता कुमारी के नियुक्ति का अनुमोदन प्रदान कर दिया। इसके साथ ही नियम विरुद्ध वेतन के भुगतान का भी आदेश भी दे दिया था।
नियम विरुद्ध कार्य करना, कर्तव्य के प्रति निष्ठा नहीं बरतना इत्यादि प्रमाणित होने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही का निर्देश जारी किया गया है। विभाग ने इसे लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार को संचालन पदाधिकारी एवं संस्कृत शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक उपेंद्र कुमार को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया है तथा उन्हें 3 महीने के अंदर जांच कर वृहद जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है। हालांकि यह पत्र दिसंबर महीने का ही है, परंतु शुक्रवार को यह पत्र जिले में सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना रहा।

शिक्षा विभाग के मध्याह्न भोजन योजना निदेशक ने दिए जांच के आदेश
वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने भी डीईओ राजेश कुमार के खिलाफ जांच का आदेश जारी किया है। मध्याह्न भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्र ने जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिले के 12 विद्यालय प्रधान से राशि वसूली के आदेश को रद्द करने के मामले में जांच का आदेश दिया है। विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बनने वाले बच्चों के भोजन में अनियमितता बरतने को लेकर 5 नवंबर 2024 को जिले के सिकंदरा, बरहट, गिद्धौर सहित अलग-अलग प्रखंड के कुल 12 विद्यालय प्रधान से 10 हजार रुपए प्रतिमाह की वसूली का निर्देश जारी किया गया था।

लेकिन 7 दिसंबर 2024 को जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर विद्यालय प्रधान से राशि की कटौती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। इस मामले में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने प्रभारी सहायक निदेशक को प्राधिकृत करते हुए एक सप्ताह के भीतर जांच करने का निर्देश दिया है।
Jamui Today News Desk