Jamui , प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह (तृतीय चरण) का आयोजन आज, 09 मार्च 2025 को के०के०एम० कॉलेज, जमुई में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रत्नेश सदा, माननीय मंत्री, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार–सह–जिला प्रभारी मंत्री, जमुई द्वारा 1236 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस बार जमुई में पुरुष की अपेक्षा महिला शिक्षक ज्यादा उत्तीर्ण हुई है। 571 पुरुष शिक्षक और 665 महिला शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। नए शिक्षकों के जिले में बहाली हो जाने से विद्यालय में शिक्षक की कमी पूरी होगी, और जिले में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बच्चों को मिलेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल मांझी उपस्थित रहे। इसके अलावा, सम्मानित अतिथि पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई भी समारोह में सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, जमुई अभिलाषा शर्मा ने की, अंत में, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क