जिलाधिकारी के नाम ग्रामीण विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Jamui , शनिवार को चकाई बीआरसी भवन से प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने सांकेतिक धरना के साथ ही प्रतिवाद मार्च निकला। शिक्षक नेता धर्म चंदन रजक एवं वीरेंद्र प्रसाद रावत के नेतृत्व में बांह में काली पट्टी बांधे शिक्षकों का प्रतिवाद मार्च बीआरसी से निकलकर चकाई मुख्य चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा। जहां शिक्षकों का एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी के नाम ग्रामीण विकास पदाधिकारी सारिक अहमद को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
शिक्षक नेता धर्मचंदन रजक ने बताया कि हालिया दिनों में विद्यालयों में असामाजिक और अराजक तत्वों का हस्तक्षेप काफी बढ़ गया है। प्रधानाध्यापकों से जबरदस्ती रंगाई, पुताई, समतलीकरण आदि के लिए हस्ताक्षर करने के लिए कहा जा रहा है। इसी क्रम में बीते 26 अप्रैल को उच्च विद्यालय माधोपुर में स्थानीय मुखिया एवं अन्य लोगों द्वारा विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक विकास कुमार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था।

शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद रावत ने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा रंगाई पुताई की निविदा पर हस्ताक्षर नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। बताया कि ऐसी स्थिति में शिक्षकों का सम्मान एवं सुरक्षा दोनों खतरे में होने के कारण विद्यालय संचालन एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है। वहीं इस संबंध में ग्रामीण विकास पदाधिकारी सारिक अहमद ने बताया कि मामले की गहराई से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताते चले कि बीते 26 अप्रैल को विद्यालय परिसर में मुखिया पंकज साह एवं स्थानीय लोगों से प्रधानाध्यापक विकास कुमार की तीखी बहस हुई थी। इस दौरान पंकज साह एवं प्रधानाध्यापक ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए थे। जिसके बाद स्थानीय समाजसेवियों ने तत्काल बीच बचाव कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया था। लेकिन पुनः 28 अप्रैल को स्थानीय लोगों ने मुखिया पंकज साह की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक पर कई तरह के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध मार्च निकालकर जिलाधिकारी को आवेदन भेजा था।
जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानस मिलिंद विद्यालय पहुंचकर मुखिया एवं प्रधानाध्यापक दोनों का पक्ष जानते हुए बेहतर माहौल में कार्य करने को लेकर चर्चा की थी। साथ ही जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही गई थी। लेकिन मामला शांत होने के बजाय लगातार तुल पकड़ता जा रहा है।
मौके पर वीरेंद्र प्रसाद रावत, मनोज यादव, जयप्रकाश पासवान, अवध किशोर तूरी, उपेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेश चंद्र यादव, परमानंद प्रसाद यादव, मो अलीमुद्दीन, राजीव कुमार, प्रेम प्रकाश सिंह, दिलीप यादव, दिग्विजय कुमार, जीतराम हांसदा, मो निजामुद्दीन, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
चकाई से विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.