जमुई जिला के सिमुलतला-चंद्रमंडी बॉर्डर के समीप घोटारी जंगल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मामा-भांजा बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में मामा सोनू यादव (26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भांजा गौरव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, दोनों रिश्ते में मामा-भांजा थे और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से अम्बाटांड़ गांव जा रहे थे। मृतक सोनू यादव सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव का निवासी था, वहीं घायल गौरव बांका जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के शक्ति घाट का रहने वाला है।

घटना देर रात की बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह दुर्घटना की जानकारी सिमुलतला और चंद्रमंडी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल गौरव को पहले झाझा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं, मृतक सोनू यादव के शव को चंद्रमंडी पुलिस ने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सिमुलतला थाना के एसआई धनंजय कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों बारात में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.