जमुई, ज़िले के सोनो प्रखंड के खपरिया गांव में शुक्रवार रात एक प्रेमी-जोड़े को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ कर पहले जमकर पीटा और रातभर बाँध कर रखा, मगर अगली ही सुबह पंचायत ने उसी जोड़ा को साथ रहने की मान्यता दे दिया। सबसे मजेदार बात ये है कि महिला 2 बच्चों की मां है वहीं उसके प्रेमी के चार बच्चे है।
मामला सोनो प्रखंड के खपरिया गांव का है, जहां की रहने वाली 27 वर्षीय सनुजा खातून की शादी 2018 में इसी गांव के रहने वाले मो.असगर से हुई थी। असगर फिलहाल मुंबई में निजी कंपनी में काम करता है। इस बीच, सनुजा का झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा गांव के एकलाख अंसारी जो उसका पुराना प्रेमी था उससे दुबारा संपर्क बढ़ गया । पिछले दो सालों से एकलाख और सनुजा के बीच मुलाकातों का सिलसिला चल रहा था। एकलाख रात के अंधेरे और दिन के उजाले में भी कई बार मिलने सनुजा के घर खपरिया आता-जाता रहता था।
गांव वालों को इस प्रेम कहानी की भनक लग चुकी थी और वे मौके की तलाश में थे।आखिरकार बीते शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और एकलाख की जमकर पिटाई की गई और रातभर उसे गांव में बांध कर रखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शनिवार को गांव में पंचायत बैठाई गई और इसमें फैसला लिया गया, पंचायत ने दोनों के बीच इस नाजायज प्रेम संबंध को सहमति देते हुए एक बॉन्ड बनवाया और तय किया कि अब दोनों साथ ही रहेंगे। पंचायत के फैसले के बाद सनुजा को एकलख के साथ भेज दिया गया। मजेदार बात यह रही कि एकलख भी पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं , मगर इस फैसले के विरोध में उसकी पहली पत्नी ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई और सहमति जता दी कि सब मिलकर एक साथ रहेंगे। इस फैसले ने ग्रामीणों को भी चौंका दिया और पंचायत की अजूबे न्याय की खूब चर्चा हो रही है।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.