जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धोबघट गांव में बीते देर शाम एक व्यक्ति लालू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम, स्थानीय थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लालू सिंह का बड़े भाई और उसकी पत्नी से घर के सामने शाम के समय में विवाद हुआ था। इस विवाद के दौरान बड़े भाई ने गोली चला दी, जिससे मृतक और उसका छोटा भाई घायल हो गया।
घटना की जानकारी देते एसडीपीओ जमुई
घटना के बाद जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने एसडीपीओ जमुई के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मामले में त्वरित करवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार और पुलिस अधिकारियों ने मिलकर संदिग्ध आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया। तीन घंटे के भीतर पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी कुनकुन सिंह और उसकी पत्नी शिखा देवी को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
Jamui Today News Desk