चकाई, होली को शांति पूर्वक संपन्न कराने और शराबियो और हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए चंद्रमंडीह थाना पुलिस ने सीआरपीएफ 215 बटालियन के सहयोग से गुरुवार को थाना क्षेत्र के बिराजपुर, घुटवे, डढबा, रूपये, रायचोर, बंधा, माधोपुर और उसके आसपास के इलाकों में सघन फ्लैग मार्च किया गया। थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार के नेतृत्व में चंद्रमंडीह थाना के पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाकों में घूम-घूम कर फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से शांतिपूर्वक होली पर्व मनाने का अनुरोध किया गया।
इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों से शराबियों एवं हुडदंगियों पर पैनी नजर रखना तथा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने की अपील की। थानाध्यक्ष ने बताया कि शांतिपूर्वक होली संपन्न करने के लिए आम लोगों का सहयोग अति आवश्यक है। फ्लैग मार्च में एसआई दीपक कुमार, पीएसआई सन्नी कुमारी सहित भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट