जमुई उत्पाद विभाग ने सोनो प्रखंड के डुमरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से शराब की खेप बरामद किया है। हैरानी की बात यह है कि शराब की तस्करी के लिए तस्करो ने ऑटो के चेचिस में ही तहखाना बना दिया था। उत्पाद विभाग की पुलिस ने जब गहनता से स्कैनर से जांच किया तो ऑटो के डाला के नीचे ऑटो के चेचिस के अंदर शराब छुपाने के लिए जगह बनाई गई थी। जिसके अंदर उत्पाद विभाग की पुलिस ने 25. 125 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है।

ऑटो के चेचिस के नीचे बना तहखाना
मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि जमुई उत्पाद विभाग द्वारा लगातार सभी चेक पोस्ट पर 24 घंटे वाहन जांच अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में डुमरी चेक पोस्ट से वाहन जांच के दौरान एक टेंपो से 44 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है। इस मामले में जमुई जिला के बटिया थाना क्षेत्र के रविंद्र साह पिता कालू साह को गिरफ्तार किया गया है। ऑटो में शराब छुपा कर झारखंड के चतरो से जमुई लाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी को बिहार मध् निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क