Jamui , चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना में पदस्थापित सैप जवान रामज्ञा सिंह सोमवार को सेवानिवृत हो गए। इस दौरान थाना परिवार द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि रामज्ञा सिंह काफी कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी थे। ससमय अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ही ये अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे। इनके कार्यशैली से काफी कुछ सीखने को मिलता था। व्यवहार कुशलता के कारण ये लोगों के बीच काफी प्रिय थे। वहीं इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें शॉल, बुके एवं अन्य कई तरह के उपहार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसटीएफ प्रभारी एसआई अमित कुमार, अवर निरीक्षक शिवनंदन कुमार, रामकेश्वर पासवान, जयकृष्ण प्रसाद सहित थाना परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट