जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आजादनगर में पंचायत भवन निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के हरीडीह गांव निवासी 55 वर्षीय दामोदर यादव के रूप में हुई है, जो पिछले 15 दिनों से निर्माण कार्य में जुटे थे।सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें सिकंदरा अस्पताल ले जाया गया।
हालत गंभीर होने पर उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक रात से ही बीमार थे, जबकि परिजनों का आरोप है कि उन्हें अस्पताल ले जाने के कोई साक्ष्य नहीं दिए गए।
मृतक के दामाद दिनेश यादव ने बताया कि ठेकेदार द्वारा शव को बिना सूचना दिए गांव भेज दिया गया। इस पर संदेह जताते हुए मृतक की पत्नी नूनेश्वरी देवी ने लछुआड़ थाना में आवेदन देकर पति की हत्या की आशंका जताई है और जांच की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। लछुआड़ थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह एक सामान्य बीमारी प्रतीत होती है, लेकिन हर पहलू की जांच की जा रही है।
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.