बरहट-पुलिस अधीक्षक मंदन कुमार आनंद ने विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने व तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर प्रशासनिक फेरबदल किया है। शनिवार को जारी आदेश के अनुसार मलयपुर थाना में पदस्थापित एसआई महेश प्रसाद सिंह को लछुआड़ थाना, जबकि धर्मेंद्र कुमार को बरहट थाना में विधि व्यवस्था इकाई के तहत स्थानांतरित किया गया है।
इसी क्रम में बरहट थाना में तैनात एसआई धनंजय कुमार-2 को सोनो थाना, अनूप कुमार को मोहनपुर थाना, रूही फातिमा को झाझा थाना तथा बिपन चंद्र पाल्टा चौधरी को लछुआड़ थाना में स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त सिकंदरा थाना में पदस्थापित लक्ष्मी कुमारी को बरहट थाना, गिद्धौर थाना की आयुषी को मलयपुर थाना तथा लछुआड़ में पदस्थ मंतोष कुमार को बरहट थाना में नई पदस्थापना दी गई है।पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानांतरित पदाधिकारियों को शीघ्र संबंधित थानों में योगदान कर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। यह कदम प्रशासनिक कार्यशैली में गति लाने और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.