सोनो थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार ने किया. बैठक के बाद सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी. इससे पहले उन्होंने कहा कि हिन्दू समुदाय के लिए होली पर्व और मुस्लिम समुदाय के लिए माहे रमजान मुख्य पर्व में से एक माना जाता है. एक माह के रमजान के बीच ही होली पर्व भी है. होली में हुड़दंगियों पर नकेल कसने को लेकर प्रखंड के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी सहित आम लोगों ने बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
एसडीपीओ ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है. पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में समाज के हर वर्गों की जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने सभी वर्गों के लोग से अपील किया कि आपसी सौहार्द कायम कर एक दूसरे से मिलजुल कर होली और रमजान पूर्व मनाएं। शराब बेचने या शराब पीकर होली के रंग में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई. होली के दौरान अश्लील भोजपुरी गीतों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
मौके पर सोनो थाना प्रभारी दीनानाथ सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि आपसी सौहार्द और भाईचारा को कायम करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। थाना क्षेत्र में पर्व के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. होली मिलन समारोह का आयोजन कर सकते है. होली में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को जगह- जगह तैनात किए जाएंगे. त्यौहार के दौरान संवेदनशील स्थानों को चिन्हित चौक- चौराहों, मस्जिद के पास बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
मौके पर सोनो सरपंच मिठू यादव, समाज सेवी व डॉ परवाज, पूर्व सरपंच मकबूल अंसारी, इकबाल रहमान, विश्व विजय सिंह, पूर्व मुखिया ललित नारायण सिंह के अलावे दर्जनों बुद्धिजीवी ग्रामीण उपस्थित थे।
सोनो से योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट