होली में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई
जमुई, चकाई प्रखंड के चकाई एवं बिचकोडवा थाना क्षेत्र में रंगों का त्यौहार होली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को अलग अलग शांति समिति की बैठक आयेाजित हुई। चकाई में आयोजित बैठक की अध्यक्षता झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने की। जबकि बिचकोड़वा थाना में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने की।
बैठक में स्थानीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित लोगों ने आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया। चकाई थाना में आयोजित बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि चकाई में हर पर्व त्योहार मिलजुलकर मनाने की परंपरा रही है। उस परम्परा को कायम रखना है। होली आपसी भाईचारे का पर्व है।
उन्होंने कहा कि झाझा एवं सोनो में हुई घटना से सीख लेने की जरूरत है। होली में बाहर से भी लोग आते हैं। वैसे लोगो पर नजर रखने की जरूरत है। पर्व को इस तरह मनाए जिससे दूसरे लोगों को कोई असुविधा नहीं हो। किसी भी तरह के अफवाह की जानकारी मिलने पर उसका सत्यापन कर ले। फिर पुलिस और प्रखंड प्रशासन को इसकी सूचना दे।
सीओ राजकिशोर साह ने कहा कि डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी। डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। होलिका दहन के समय ध्यान रखना है। आबादी से दूर होलिका जलाना है। फूहड़, द्विअर्थी एवं भड़काऊ गाना बजाने पर कारवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि होली पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी बरती जाएगी। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप अविलंब थाने को सूचित करें ताकि होली में हुड़दंगियों शरारती तत्वों पर लगाम लगाया जा सके।
मौके पर अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, कौशल सिंह, निशि कुमारी, ऋषिकेश सिंह, शालीग्राम पाण्डेय, कन्हैयालाल गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, संतु यादव, धर्मवीर आनंद, प्रह्लाद रावत, रामेश्वर यादव, नकुल यादव, नरसिंह पासवान, मो0 सिकंदर, कारू राय, कल्लू यादव, राजकुमार सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट