Jamui – बरहट थाना की पुलिस बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वांछित नक्सलियों हरि यादव और नरेश यादव को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दोनों नक्सली लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के करमटांड़ गांव से पकड़े गए। पुलिस अधीक्षक मदन आनंद ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि विशेष अभियान के लिए एक टीम गठित की गई थी।
जिसमें बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव, एसटीएफ चीता प्रभारी नेसार आलम और एसआई सावन कुमार शामिल थे।गिरफ्तार नक्सलियों पर वर्ष 2009 में विस्फोटकों से एक सरकारी स्कूल को क्षति पहुंचाने का गंभीर आरोप है। इसके अलावा, वे कई बार सरकारी कार्यों में बाधा डालने के मामलों में भी संलिप्त रहे हैं, जिनकी प्राथमिकी बरहट थाने में दर्ज है।
छापेमारी दल में बरहट थाना के दर्जनों पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.