मनुषघट्टा पुल पर हुआ दर्दनाक हादसा, मृतकों में दो चचेरे भाई शामिल
बरहट -थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 333 पर मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित विशनपुर मनुषघट्टा पुल के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन युवक चपेट में आ गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान और घायल की स्थिति
मृतकों की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बसमता गांव निवासी सौरभ कुमार 18 वर्ष पिता रोहित यादव और आयुष कुमार 13 वर्ष पिता अवधेश यादव के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक प्रिंस कुमार 18 वर्ष है जो आयुष का बड़ा भाई और अवधेश यादव का पुत्र है। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। परिजनों के अनुसार सौरभ और आयुष चचेरे भाई थे।
बारात से लौटते समय हुआ हादसा
तीनों युवक मलयपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में एक बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 5:30 बजे जब वे मनुषघट्टा पुल के पास पहुंचे। तभी लक्ष्मीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर पलट गया और एक युवक उसके नीचे फंस गया। जबकि दो अन्य दूर जा गिरे।
घटना के बाद मचा कोहराम
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बरहट थाना एसआइ राजकुमार पासवान ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है और वाहन लक्ष्मीपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि घटना में दो युवकों की मौत हुई है। जबकि एक घायल है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.