चकाई, प्रखंड के घुटवे पंचायत अंतर्गत धमनियां दक्षिण आहर (ठाडी आहर)के जीर्णोद्धार सह सुदृढ़ीकरण कार्य में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है ।संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से जैसे तैसे कम किया जा रहा है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन भेजकर की है।
ग्रामीण रजिया खातून, प्रदीप दास, सोनिया खातून, मो इस्लाम, मुस्ताक अंसारी, विनोद दास, मो शमसेर, संतोष दास,राकेश कुमार,कांग्रेस दास आदि ने बताया है कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा हर खेत तक पानी अभियान के तहत ठाडी आहर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। कार्य शुरू हुए करीब 12 माह हो गये। लेकिन अबतक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि स्पेलवे निर्माण में जमकर अनियमितता बरती गई। घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। पटवन के लिए आहर में बने पुराने कलभट्ट को ही प्लास्टर कर नया लुक दे दिया गया है। आहर से मानक के अनूरूप मिट्टी को भी नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग पूरी तरह खेती पर निर्भर है। यह आहर उनलोंगो के लिए लाइफलाइन के समान है। अगर कार्य ठीक ढंग से नहीं हुआ तो उनलोंगो की सिंचाई की समस्या दूर नहीं हो पायेगी। ग्रामीणों ने मानक के अनुरूप कार्य कराने की मांग की है।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट