जमुई की पर्वतारोही निशु सिंह ने 15 अगस्त को लद्दाख के दो पर्वत पर लहराया तिरंगा

पर्वतारोही निशु सिंह स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में लद्दाख के माउंट जो जंगो 6218m और कंगारू ला पास 5258m ऊंची चोटी पर फतह हासिल की है

निशु सिंह ने अपनी टीम के साथ यह अभियान 8 अगस्त से प्रारंभ किया था और 17 अगस्त को अभियान पूरा हुआ।

चढ़ाई के दौरान खतरनाक रास्ते, बर्फीली चोटियों ,सर्द हवाएं , माइनस टेंपरेचर को झेलते हुए, दिल में अपने देश के प्रति एक जज्बे के साथ माउंट जो जंगो पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय तिरंगा फहराया और अपने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया।

Video: Facebook/nisusingh

video

video

इससे पहले निशू सिंह पिछले 4 सालों में देश-विदेश के कई पर्वतों पर फतह  हासिल कर चुकी हैं , अब उसका सपना है कि 2024 में माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहरा कर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर फतह  हासिल करें।

निशु माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए फाइनेंशली सपोर्ट के लिए क्राउडफंडिंग करते हुए, स्पांसर की तलाश कर रही है

WhatsApp Video 2023-07-08 at 6.48.04 AM

WhatsApp Video 2023-07-08 at 6.48.04 AM